आजादी का अमृत महोत्सव के समापन में वन्दे मातरम् गान में जुटेंगे मऊ के एक लाख लोग

मऊ। अमृत महोत्सव समिति जनपद मऊ द्वारा शनिवार को आर एस पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख भवेश कुमार श्रीवास्तव ने अमृत महोत्सव के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के समापन में 19 दिसम्बर 2021 को देश के आजादी में शामिल रणबांकुरों की याद में इतिहास बनेगा। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन के विषय में बताते हुए संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख देवेंद्र मोहन ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में एक लाख की संख्या में मऊ के लोग सामूहिक वंदे मातरम का गान करेंगे। कार्यक्रम कल दिन में 11:00 बजे होना है जिसमें जिले के प्रत्येक गांव से कार्यकर्ता व सामान्य जन की सहभागिता होगी। जिस को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए 250 स्वयंसेवकों का भारत समितियां बनाकर व्यवस्था में लगाया गया है। उक्त कार्यक्रम में जिले से सैनिक एवं स्वतंत्रा सेनानी परिवारों को भी सम्मानित करने की योजना बनाई गई है। अमृत महोत्सव के जिला संपर्क प्रमुख राजेश पांडेय ने बताया कि गत 1 माह से अमृत महोत्सव समिति द्वारा गांव गांव में रथों के माध्यम से चौराहों पर वंदे मातरम गान और भारत माता पूजन के माध्यम से जनमानस को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान विभाग कार्यवाह रामविलास चौबे, उत्तम सिंह, पवन राय, उमेश आदि उपस्थित रहे।