Uncategorized

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर, शिक्षक व कर्मचारी पुनः आंदोलन के मूड में

मऊ। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक और कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन की राह पर जाने के मूड में नजर आ रहे हैं। शनिवार दिनांक 10.8.24 को पब्लिक महिला शहर डिग्री कॉलेज बरामदपुर मुहम्मदाबाद गोहना पर अटेवा की बैठक हुई। जिसमें आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता शिक्षक वंशराज ने किया। बैठक का संचालन शमीम अंसारी अटेवा जिला संरक्षक श्यामसुंदर यादव पुरानी पेंशन बहाली के लिए सदस्यता अभियान चलाने की बात की। जिला महामंत्री बिरजू सरोज ने नई एवं पुरानी पेंशन के अंतर पर प्रकाश डाला। जिला कोषाध्यक्ष रामविलास चौहान ने विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन की मांग के लिए एकजुट होने का आह्वाहन किया।
ब्लॉक संयोजक पवन कुमार गुप्ता के आह्वान पर आयोजित इस बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी के विस्तार हेतु पवन कुमार गुप्ता एवं ब्लॉक संयोजिका (महिला विंग) शाहीन सबा नोमानी के प्रस्ताव पर महामंत्री शैलेंद्र सिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष सौरभ सिसोदिया, उपाध्यक्ष रिजवान खान, उपाध्यक्ष महिला विंग सविस्ता, सलाहकार हिमांशु विक्रम सिंह, मंत्री दीनबंधु यादव, मीडिया प्रभारी मदन सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी शिखांत वर्मा, IT cell प्रभारी पीयूष तिवारी, संयुक्त मंत्री माधुरी का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री राजीव कुमार, शेख आबिद, विजेंद्र कुमार यादव, शमीम अंसारी, रामप्रवेश यादव, सुनील कुमार यादव, विजय शंकर यादव, राम भवन, राम विजय, सत्य प्रकाश तिवारी, अरविंद कुमार अंचल, जमीला खातून, शिव मुनि चौहान, जियाउल कमर, हितेश कुमार सिंह, हुस्ना बानो, प्रेम प्रकाश सिंह यादव, धीरज गुप्ता, संतोष सिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश ओझा, राजेश कुमार इत्यादि सहित सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *