सीएम डैशबोर्ड की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में मऊ टॉप 10 में
० जिलाधिकारी का प्रयास लाया रंग लोगों ने सराहा
लखनऊ। सीएम डैशबोर्ड आधारित जुलाई माह की प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में जनपद मऊ ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। जुलाई माह की जारी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर जनपद महाराजगंज, द्वितीय स्थान पर जालौन तथा तृतीय स्थान पर बरेली है। जुलाई माह की इस रैंकिंग में सबसे खराब प्रदर्शन प्रयागराज का रहा है, जो अंतिम स्थान पर है। रैंकिंग जारी करने हेतु निर्धारित कुल 10 अंको में से जनपद मऊ ने 8.18 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया है। ज्ञातव है कि जून माह की प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में जनपद मऊ का 59वां स्थान था, परंतु जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के कुशल मार्गदर्शन एवम् निर्देशन में जनपद ने विकास एवं राजस्व कार्यों की सम्मिलित जारी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए प्रदेश स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त किया है जिलाधिकारी ने जनपद मऊ के रैंकिंग में अपेक्षित सुधार होने पर संबंधित अधिकारियों के कार्यों की सराहना की है साथ ही और बेहतर प्रयास करते हुए इसे प्रथम स्थान पर लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेरित भी किया है।