अपना जिला

11 को 07 से 10AM तक विद्युत कार्य रहेगा बाधित

मऊ। विद्युत सुधार हेतु सरकार की महत्वकांक्षी योजना RDSS के तहत, मऊ शहर के सम्मानित उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 के. वी. विद्युत उपकेंद्र भीटी के लिए पोषित 33 केवी फीडर के पुराने हो चुके जीर्ण शीर्ण डॉग कंडक्टर को बदल कर उसके स्थान पर नए पैन्थर कंडक्टर लगाने का कार्य जनहित में कराया जाना अति आवश्यक है। जिससे कि लोड बढ़ने के साथ कंडक्टर ओवर- लोड पर क्षतिग्रस्त न हो और सम्मानित उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप में मिलती रहे।
जिसका अंतिम चरण का कार्य 11/08/2024 को समय 07:00 AM से शुरु होगा जो कि 10:00 AM तक चलेगा । कार्य के दौरान 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र – भीटी पूर्णतया शट डाउन में रहेगा। जिस कारण से 11 केवी फीडर मुंशी पुरा, पुलिस लाइन नंबर -1, पुलिस लाइन नंबर -2, बुनाई विद्यालय, ब्रह्मस्थान, टाउन, कॉलोनी फीडरों से पोषित क्षेत्रों की सप्लाई बाधित रहेगी।
शहर के सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि शट डाउन से पूर्व स्वयं के दैनिक महत्वपूर्ण कार्य जैसे पानी इत्यादि को पर्याप्त मात्रा में संचित कर लें। विद्युत विभाग के अधिकारी ने स्थानीय जनमानस से अपील किया की कृपया धैर्य बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *