व्यापारी को गोली मार बदमाशों ने तीन लाख रूपये से भरा बैग लूटा

● बदमाशों का दिनदहाड़े वारदात
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार कर तीन लाख रुपये से भरा थैला लूट बड़े आराम से फरार हो गये।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के पक्का बाग निवासी गोविंद गर्ग पुत्र जय भगवान गर्ग शनिवार सुबह बाइक पर सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर मार्ग स्थित नई मंडी जा रहा था। पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने फ्लाईओवर के पास उसे ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने उसे रोकते ही गोली चला दी, जो व्यापारी के पुत्र के हाथ में लगी। इस दौरान बाइक पर सवार दूसरे बदमाश ने उसके हाथ से नोटों से भरा थैला छीन लिया। व्यापारी के अनुसार थैले में तीन लाख रुपये थे। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करा कर उसका उपचार कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यापारी को घर भेज दिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी एस. एन. वैभव पांडेय ने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई है।