अपना जिला

इन्दिरा गांधी पीजी कालेज में पूर्व पीएम अटल की जयंती सुशासन के रूप में मनाया गया


(पवन कुमार पाण्डेय)
मधुबन । स्थानीय तहसील क्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर स्थित इन्दिरा गाँधी पीजी कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । इस दौरान कालेज के प्रबंध निदेशक एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फतहपुर मंडाव प्रवीण कुंवर सिंह शुभम् ने सहित कालेज प्रबंधन अटल बिहारी वाजपेयी के फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया ।साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा छात्रों को लैपटाप एवं टैबलेट वितरण के शुभारंभ का छात्र छात्राओं को सीधा प्रसारण दिखाया गया । प्रवीण कुंवर सिंह शुभम् ने कहां कि  अटलबिहारी वाजपेयी लोकसभा के लिए दस बार और राज्‍यसभा के लिए दो बार निर्वाचित हुए थे। वे उत्‍कृष्‍ट सांसद रहे जिसके नेतृत्‍व में लोगों का गहरा भरोसा था। एक सांसद और विशेषकर प्रधानमंत्री के रूप में उन्‍होंने अनेक महत्वपूर्ण योगदान किए। तथा साहसिक सुधारों और बुनियादी ढांचा विकास से अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने का रास्‍ता प्रशस्‍त किया । उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए समर्पित कर दिया।प्रचार्य उर्मिलेश सिंह ने कहां कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल वक्ता ,कवि एवं राजनीतिज्ञ रहें ।उन्होंने देश को मजबुत बनाने के लिए कई आवश्यक पहल किया था । तथा देश के प्रभुता एवं अखण्डता को बनाए रखने पर बल दिया । इस अवसर जगदीश पांडेय, शेर सिंह यादव ,अमित मिश्रा आदि रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *