मऊ में पथ संचलन को लेकर संघ ने झोंकी ताकत
मऊ। भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा माह में आगामी 25 मार्च 2023 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मऊ नगर के स्वयंसेवको द्वारा पूर्ण गणवेश में पथ संचलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें मऊ नगर में निवास करने वाले सभी स्वयंसेवको को पूर्ण गणवेश में सहभागी होने का अनुरोध किया गया है। पर संचलन की तैयारी बैठक नगर के मुंशीपुरा स्थित सुनील कुमार के प्रतिष्ठान पर बुधवार की रात्रि सम्पन्न हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए आरएसएस के जिला प्रचारक राम मोहन ने बताया कि सभी स्वयं सेवक 25 मार्च को नगर के शीतला माता मन्दिर के प्रांगण में एकत्रित हो कर पथ संचलन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि नगर कार्यकारणी और अनुशांगिक संगठनों के कार्यकर्त्ता बंधुओं द्वारा इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वयंसेवकों के घर-घर जाकर उनको गणवेश में संचलन में प्रतिभाग करने का आग्रह भी किया जा रहा है।
श्री राममोहन ने सभी से पूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन में प्रतिभाग करने की अपील किया तथा कहा कि पथ संचलन को भव्य बनाने के लिए नगर के प्रत्येक स्वयंसेवक व विचार परिवारों से संचलन करते स्वयंसेवको पर पुष्प वर्षा व स्वागत द्वार बनाकर उनका स्वागत के तैयारी की समीक्षा भी किया।
इस पथ संचलन को और भव्य बनाने के लिए नगर के सभी शाखाओं, बस्ती प्रमुखों और अनुशांगिक संगठनों के स्वयंसेवको द्वारा नगरवासियों को जागृति करने के लिए घरों पर ओम अंकित पताका, एक दूसरे को बधाई देने और स्वागत द्वार बनाकर और भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में नगर कार्यकरणी के पदाधिकारी, सभी शाखाओ के मुख्य शिक्षक, शाखा कार्यवाह और अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों ने सहभागीता किया ।