अपना जिला

मऊ में तीन दिन से गायब मासूम का शव मिला, परिजनों का बुरा हाल

मऊ। विगत तीन दिनों से रेलवे कॉलोनी से गायब 3.5 साल की बच्ची का शव कालोनी में ही स्थित गहरे गढ्ढे में मिला। बच्ची का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों व कालोनी के लोगो में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक अरविंद यादव रेलवे में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है वह अपने परिवार के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज के सटे रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। बीते मंगलवार को लगभग सायं 4 बजे कालोनी में एक पट्टी बेचने वाला पहुँचा था। मां ने अपनी 3.5 साल की बच्ची नम्रता को उसे पट्टी दिलाकर कमरे में चली गई, थोड़ी ही देर बाद उसे सूचना मिली की उसकी बच्ची कही दिख नहीं रही है। यह सुनते ही परिजन सन्न रह गये और पूरे कालोनी में बच्ची की तलाश किया,फिर भी कहीं पता नहीं चल सका। काफी खोजबीन के बाद जब बच्ची नहीँ मिली तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों के बताने के अनुसार पुलिस ने संदिग्ध के तौर पर पट्टी बेचने वाले को हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर जाकर पूछताछ कर रही है। वहीं घटना के दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश कर ही रही थी कि गुरुवार की सुबह रेलवे कॉलोनी के दक्षिणी में स्थित गहरे गड्ढे में बच्ची की शव मिलने की सूचना मिली। शव सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी समेत कोतवाली व एसओजी की टीम पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जैसे ही इसकी खबर परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी कार्रवाई:सीओ

हालांकि घटना के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी सदर धनन्जय मिश्र का कहना है कि विगत 21 मार्च को रेलवे कॉलोनी से बच्ची गायब होने की सूचना मिली थी,जिस पर परिजनों के तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश की जा रही थी। लेकिन गुरुवार की सुबह कॉलोनी के दक्षिणी में स्थित गहरे गड्ढे में गायब बच्ची का शव मिला है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में बच्ची के शरीर में कही भी चोट के निशान नहीं मिले हैं,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कारवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *