वार्ड न.12 निजामुद्दीनपुरा की विभिन्न समस्याओं से ईओ मऊ को कराया अवगत

मऊ। एड.दिलीप कुमार पाण्डेय प्रत्याशी वार्ड नं.12 निजामुद्दीनपुरा न.पा.प./कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य सिविल कोर्ट मऊ ने अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार से सोमवार को मिलकर वार्ड न.12 निजामुद्दीनपुरा में त्योहारों के मद्देनजर साफ-सफाई व विभिन्न समस्याओं को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया और लिटिल फ्लावर स्कूल के पीछे पम्प हाउस 20.3.2020 को अनुमाति लागत 3.48 लाख से बनकर तैयार लेकिन विधुत कनेक्शन के अभाव में आज तक उसका संचालन सुचारू रूप से संभव नही हो पाया है जिसके कारण वार्डवासियो को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त समस्या का संज्ञान लेते हुए विधुत कनेक्शन का समुचित प्रबन्ध करने की कृपा करें जिससे वार्ड नं.12 निजामुद्दीनपुरा के आम जन को गर्मी के मौसम मे जल अभाव के कारण किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
श्री पाण्डेय ने कहा कि पत्रक के माध्यम से नगर विकास मंत्री को भी पत्रक को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजा है।
दिलीप ने कहा कि लगातार वार्ड की समस्याओं को अधिकारियो के समक्ष उठाते रहेंगे हमारा प्रयास है कि निजामुद्दीनपुरा एक आदर्श वार्ड के रूप में नगर क्षेत्र में स्थापित हो जिसके लिए हम निरन्तर प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.