रोटरी क्लब की ओर से होली मिलन समारोह में हुआ रैंप वाक
समरसता का त्योहार है होली: शमीम
मऊ। रोटरी क्लब मऊ की ओर से हर वर्ष की भांति अबकी बार भी संस्कृत पाठशाला स्थित जायका रेस्टोरेंट में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। यहां हर धर्म समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर अबीर गुलाल और मिष्ठान के साथ होली की एक दूसरे को बधाइयां दी। तदोपरांत यहां पर क्लब के रोटेरियंस और उनके परिवार जनों ने रैंप वॉक भी किया।
रोटरी क्लब की ओर से यहां आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट शमीम अहमद ने कहा कि होली का पर्व एक दूसरे से दिली तमन्नाओं के साथ मिलने का त्यौहार होता है, इसको हम लोग आपस में समरसता और सद्भभाव के साथ जीवन पर्यंत निभाना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एससी तिवारी ने कहा कि परंपरा के अनुसार रोटरी क्लब की ओर से वृहद पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय कार्य है। ऐसे में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक भी माना जाता है। हमें सर्व समाज के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष चिकित्सक डॉ संजय सिंह एवं डॉक्टर एकीका सिंह ने भी रोटेरियन बंधुओं एवं उनके परिवारी जनों को अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी।
रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ असगर अली सिद्दीकी ने कहा कि रंगों का पर्व बहुत ही अनूठा त्यौहार होता है।
क्लब के सचिव प्रदीप सिंह एडवोकेट ने कार्यक्रम के आयोजक एवं रोटेरियन बंधुओं और उनके परिवारी जनों के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कानपुर से आए कलाकार बासु ने बड़े- बुजुर्गों और बच्चों का जमकर मनोरंजन कराया तथा लोगों को तरह तरह के कई तरह का गेम बच्चों को खिलाएं। रोटेरियन प्रदीप सिंह और पुनीत श्रीवास्तव के निर्देशन में रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया इसमें सभी रोटेरियन एवं उनके परिवारी जनों ने बढ़-चढ़कर रैंप वॉक किया। यहां रोटेरियन बंधुओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर हार्दिक बधाइयां दी।
कार्यक्रम के संयोजक अजीत सिंह, अनूप अग्रवाल, मनीष तानवानी और राकेश अग्रवाल रहे।
इस मौके पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब के डॉ अजीत सिंह, निखिल वर्मा, डॉ राजीव कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ असलम, डॉ खालिद, शादाब अंसारी, डॉ अश्वनी सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, प्रदीप जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।