उत्तर प्रदेश

तिलक में आर्केस्ट्रा में मनचाहे गाने को लेकर विवाद, जमकर चले लाठी डंडा, एक की मौत

० कहां जा रहा समाज, कौन है जिम्मेदार

गाजीपुर। दुनिया कहां जा रहा है, समाज कहां जा रहा है इसकी किसी को फिक्र नहीं है। सब अपने अपने हिसाब से अपने अपने लब्बोलुआब में लगे हैं। कब कोई खुशी का आंगन गम में बदल जा रहा है इसको लेकर न किसी को चिंता है ना किसी को फिक्र है। समाज जिस अपनापन में इकट्ठा होकर छोटी-छोटी बातों पर जो गैरपना दिखा रहा है वह आने वाले भविष्य के लिए उचित नहीं है, सुरक्षित नहीं है। सादात थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द गांव में गुरुवार की रात आयोजित तिलक समारोह में उस समय बवाल मच गया जब आर्केस्ट्रा पार्टी से मनचाहे गाने की फरमाइस को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये। भीड़ंत में लाठी डंडे भी चले। जिससे एक युवक की मौत हो गयी वहीं दो अन्य लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची चार थानों की पुलिस और सीओ सैदपुर व एसपी सिटी की मौजूदगी में शव को स्थानीय पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता देवेंद्र यादव ने तहरीर देकर बरवां कला निवासी एक समुदाय विशेष के तीन युवकों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सादात थाना क्षेत्र के बरवांखुर्द गांव में गुरुवार को शिवमूरत राजभर के पुत्र का तिलक समारोह था। मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा पार्टी आयी थी। आर्केस्ट्रा पार्टी के गायक से अपने मनचाहे गाने की फरमाइश को लेकर वहां विवाद की स्थिति बन गयी। उसी दौरान गांव के ही सरकस और अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर, वहां निमंत्रण में आए अनिल यादव सोनू 35 वर्ष पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी कादीपुर थाना शादियाबाद की पीटकर हत्या कर दी।इसके बाद सभी मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची सादात, खानपुर, सैदपुर, बहरियाबाद थाने की पुलिस बल मौके पर शान्ति व्यवस्था में लग गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कारर्वाई में जूट गयी। वारदात की सूचना पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी तथा क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सादात पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता देवेन्द्र यादव की तहरीर पर बरवां कला निवासी स्व. सुकुरूल्ला के दो पुत्रों गोलू और सद्दाम के साथ ही वहीं के मुस्ताक के पुत्र दिलावद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपित युवक पहले से दबंग बताया जा रहा है। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *