CM को भेजा पत्र गौवंश हत्या पर कार्यवाही की मांग, गुरुजी जी गौतम ऋषि ने कहा दोषियों को मिले सजा

गौतमबुद्धनगर। अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुजी गौतम ऋषि जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन दिया गया जिसकी एक प्रतिलिपि ज्ञापन की कापी सुहास एलवाई जी (IAS) जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, वे आलोक सिंह (IPS) पुलिस कमिश्नर, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश को सौंपा गया।
ज्ञापन में अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गोशाला अनुसंधान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुजी गौतम ऋषि जी ने कहा दिनांक 29/जून/2021 की सुबह सेक्टर- 45 सदरपुर गांव के पास खाली प्लाट में एक गौवंश ( नंदी) का गर्दन कटा हुआ मिलने व अज्ञात के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही हेतु।
उत्तर प्रदेश संस्कृति विरासत में बड़ा योगदान रहा है उत्तर प्रदेश का भाजपा प्रदेश में सरकार आने के पश्चात तथा आपके हाथों में बागडोर आने के बाद प्रदेश स्वच्छता, ईमानदारी व क्राइम मुक्त प्रसिद्धि पाई गई है।
लेकिन एक खबर से प्रसिद्धि पर दाग लगता दिखाई दे रहा है खबर यह है उत्तर प्रदेश के उधौगिक महानगर नोएडा के सेक्टर -45 सदरपुर गांव के पास खाली मैदान में मंगलवार को एक गौवंस (नंदी) की निर्मम हत्या कर सिर कटा मिलना एक बहुत बड़ी सोची समझी साजिश के तहत इसको अंजाम दिया गया। जिससे आस पास के इलाके के साथ महानगर में दहशत का माहौल बन गया है स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ समय पहले भी गौवंश की निर्मम हत्या कर शब फेंकने की घटनाएं झेत्र में होती रही है इस संबंध में सम्बंधित कोतवाली में कई बार शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया।
इस घटना का कही आगामी चुनाव से तो लिंक नही है निश्चित ही किसी ने माहौल बिगाड़ने की नीयत से ऐसा घिनौना कृत्य किया है गौवंश हत्या से इलाके में तनाव पैदा हो गया है।
इस घटना से दूसरी और गायो के प्रति भारत के करोड़ो गौभक्त की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आपके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद निश्चित तौर प्रदेश से कत्लखाना बंद किये गए।
परन्तु कुछ व्यक्तिगत स्वार्थो के कारण निर्मम गौ हत्या हो रही है हमारी संस्था अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान जो 2014 से अखण्ड भारत संस्कृति, गौ माता की रक्षा के लिए कटिबद्ध है इसलिए आपसे इस ज्ञापन के माध्यम से सविनय विनर्म निवेदन करते है अज्ञात के खिलाफ जल्द से जल्द ढूंढ कर उचित कानूनी कार्यवाही कर उसे सजा दे। जिससे गौ माता के निर्मम हत्या का इंसाफ मिले और गौवंश बचाया जा सके।
ज्ञापन सौपने के समय जिला गौतम बुध नगर की टीम मौजूद रही नोएडा महानगर युवा महासचिव गौतम अधिकारी, नोएडा युवा सचिव विपिन चौधरी, नोएडा महिला सचिव राजबाला चौधरी जी, नोएडा युवा उप सचिव राहुल सिंह, जितेंद्र नोएडा युवा उपाध्यक्ष, सूरज मास्टर नोएडा युवा उपाध्यक्ष, दीपक त्यागी नोएडा युवा कानूनी सलाहकार मंत्री व अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। सबकी मांग है कि जल्द से जल्द उस कुख्यात अज्ञात अपराधी को पकड़ कर सजा दे।