160 सैया युक्त कोविड (कोरोना) केयर सेंटर के रूप में मऊ जंक्शन पहुंची स्पेशल रेलगाड़ी
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जंक्शन पर गुरुवार को कोरोना कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार की गई 160 बेड युक्त स्पेशल रेलगाड़ी पहुँच गयी है।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेल मंत्रालय के सहयोग से रेल कोचों में तमाम मेडिकल उपकरण लगाते हुए कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं। इस सुविधा से युक्त एक 10 बोगी की ट्रेन मऊ जंक्शन पहुंच गई है जिसे स्वास्थ्य विभाग अपने कब्जे में लेकर तमाम व्यवस्थाएं कर रहा है। उक्त रेल गाड़ी मऊ जंक्शन स्टेशन पर ही खड़ी रहेगी। एक बोगी में 16 मरीजों के रहने के लिए बेड लगाए गए हैं। इस ट्रेन में 160 लोगों को भर्ती कर इलाज करने के साथ ही कोरोन्टाइन के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

