अपना जिला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकारी कर्मचारी भी योग से होंगे प्रशिक्षित व रोगमुक्त

मुहम्मदाबाद गोहना/मऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पस में हेल्थ वेलनेस सेण्टर के इनॉग्यरैशन में CHC ए. पी. सिंह, CHO चाँदनी व सुधा सहित अन्य स्टाफ नें कोरोना को हराने के लिए किया योगाभ्यास राजन ने कराया। व आयुष संबंधित जागरूकता कार्यक्रम में भी काढ़ा व आरोग्य ऐप उपयोग करने सबंधित जानकारी दी गयी। योग सहायक व
chc अधीक्षक ऐ पी सिंह ने बताया यह कार्यक्रम 14 मई से 28 मई तक अनवरत चलेगा।
कार्यक्रम स्थल पर योग सहायक राजन ,chc प्रभारी व शिखान्त, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी, स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *