मां वैष्णो देवी के भवन में भगदड़ से 12 की मौत, 13 घायल

माता वैष्णो देवी के भवन में शुक्रवार/शनिवार की देर रात भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत तथा 13 लोगों केघायल होने की सूचना आ रही है। अभी यह संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुखः व्यक्त करते हुए हताहतों के परिजनों से संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को 2 लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दिए जाने की बात कही।
घायलों को उपचार नारायण अस्पताल में चल रहा है। हताहतों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोग शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद ज्यादा संख्या में श्रद्धालु बिना दर्शन किए लौट गये। नववर्ष की पूर्व संध्या पर इस हादसे ने लोगों को झकझोर दिया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 घायल हैं। घटना लगभग 2:45 बजे हुई, और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी बात पर कहासुनी के बाद भगदड़ मच गई जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और यह हादसा हो गया।