शांति भंग की आशंका में 13 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 14/09/2017 को थाना घाेसी पुलिस द्वारा बालेन्दर यादव पुत्र रघुनाथ, संदीप यादव पुत्र कवलधारी, नागेन्द्र चौहान पुत्र गोवर्धन, चन्द्रजीत चौहान पुत्र पतिराम निवासीगण मुस्कुरा कटड़वा, भागेश्वर राम पुत्र स्व0 लालता निवासी मिर्जा जमालपुर थाना घोसी, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा संदीप यादव पुत्र सरधन यादव निवासी कबीरपुर, अमित कुमार यादव पुत्र राम नरेष यादव निवासी कबीरपुर, षिवकरन पुत्र दया निवासी सरौदा थाना चिरैयाकोट, दारा पासवान पुत्र शम्भू पासवान निवासी तिरूवा थाना रानीपुर, संतोष पुत्र रिन्नू निवासी देवसीपुर थाना मुहम्मदाबाद, थाना दक्षिण टोला पुलिस द्वारा हरिकेष पुत्र स्व0 लालचन्द, जैर अहमद पुत्र स्व0 सिद्दकी निवासीगण बक्तावरगंज थाना दक्षिण टोला, थाना मधुबन पुलिस द्वारा बाबूराम यादव पुत्र स्व0 राम नरेश निवासी जमीन तिनहरी थाना मधुबन मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।