योग ही आरोग्य को समाज में फैलाने की अहम सीढ़ी है : शकुन्तला
घोसी/मऊ। स्थानीय तहसील के भावनपुर ग्राम सभा के गोविंदपुर में भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति किसान पंचायत महिला पतंजलि समिति व युवा भारत के तहसील कार्यालय का उद्घाटन नवरात्र के चौथे दिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री शकुंतला चौहान के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। भाजपा नेत्री के कार्यालय दाता कृपाशंकर गुप्त का हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि योग ही आरोग्य को समाज में फैलाने की अहम सीढ़ी है और पाश्चयत्य सभ्यता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाबा रामदेव ने योग आयुर्वेद तथा स्वदेशी का विकल्प दे कर देश को स्वावलंबी बनाने का काम कर रहे हैं कार्यक्रम का संचालन जिला युवा प्रभारी मोहन पांडेय ने किया उक्त कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी दिनेश नंदन राय, सूर्यभान शर्मा, सुभाष, अजय जासवाल, मंडल अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, मिथिलेश, राजन विश्वकर्मा, आनंद चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।