महाराजा सुहेलदेव जयंती पर राजभरों ने दिखाई एकजुटता
मऊ। अखिल भारतीय राजभर संगठन के तत्वावधान में हिन्दी भवन में आयोजित महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने महाराजा सुहेलदेव एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि जिस समाज को अपना इतिहास पता नहीं होता, वह समाज अपना इतिहास नहीं बना पाता। कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी ने लगभग 1000 वर्ष पूर्व भारत राष्ट्र और हिन्दुत्व के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन उनके इतिहास को दबाने का काम किया गया। हम महाराजा सुहेलदेव को भी महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी की तरह सम्मान मिलने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोकी राजभर ने पूरे राजभर समाज से शिक्षित बनने और एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रामकृष्ण भारद्वाज ने मऊ शहर के किसी चैराहे पर महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति लगवाने और महाराणा प्रताप टर्मिनल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल की तरह मऊ टर्मिनल का नाम महाराजा सुहेलदेव टर्मिनल किए जाने की सांसद हरिनारायण के समक्ष मांग उठायी जिस पर भाजपा सांसद ने यह दोनों मांगें पूरी किए जाने की प्रतिबद्धता जतायी।
प्रदेश अध्यक्ष लालचन्द राजभर ने पूरे प्रदेश के राजभरों को 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्राण-प्रण से जुट जाने की अपील की। जिलाध्यक्ष लालजी राजभर ने दूर-दराज के जिलों से आए हुए वक्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मिट्ठू राजभर, डा0 रामानन्द राजभर, बहादुर राजभर, रामप्यारे राजभर, लालमती देवी, डा0 प्रभुनाथ भारद्वाज, महेन्द्र राजभर, शैलेश राजभर, धर्मेन्द्र राजभर, मुखराम राजभर, संजय राजभर, जयगोविन्द राजभर, वीरेन्द्र राजभर, राजेन्द्र प्रसाद राजभर, रमाशंकर राजभर, उमेशचन्द राजभर, कमलेश राजभर, अशोक राजभर, धीरज राजभर आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।