चर्चा में

बसपा के तय्यब को दर्जी समाज का समर्थन

मऊ। नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन की चुनावी समाज में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी तय्यब पालकी साहब के कार्यालय पर इदरीसी (दर्ज़ी) समाज के लोग पूरे संगठन के साथ आकर इस बार निकाय चुनाव में बसपा प्रत्याशी मोहम्मद तय्यब पालकी को समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर श्री पालकी ने कहा कि हम दबे कुचले लोगों की हमेशा से मदद करते रहे हैं और आगे करते भी रहेंगे नगर पालिका की कुर्सी पर बैठते ही मैं नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त कर दूंगा और मैं इस मौके पर आप लोगों से वादा करता हूं हर सर्व समाज के लिए काम करूंगा चूंकि बहन मायावती का यह नारा है सर्वजन हिताय:सर्वजन सुखाय इसलिए मैं इस पर काम करूंगा। चूंकि ये मऊ नगर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन यहां पर हर समाज के लोग बस्ते हैं और यही हमारे मऊ की एक खास पहचान है कि हम लोग ज़ात और बिरादरी से ऊपर उठकर एक दूसरे की मदद करते हैं मैं इस मौके पर मैं एक बार फिर आप लोगों से वादा करता हूं कि जितने के बाद में आपके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा मऊ नगर में विकास की गंगा बहा दूंगा इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष-शकील अहमद,महासचिव-फहीम अख्तर,पूर्व अध्यक्ष-दिलशाद अहमद व नौशाद अहमद ग्रेजुएट क्लॉथ,सेराज अहमद,ज़ाहिद,इफ्तेखार अहमद,महमूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *