फौजियों की शहादत का बदला हर हाल में लेगा भारत : बेलाल
मऊ। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष ने भारत और भारतीय सेना के साथ चीन देश द्वारा की गयी गद्दारी पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि चाइना की ये गद्दारी किसी किम
पर माफ नहीं की जाएगी कहा कि चीन की जानिब से सरहद पर जबरदस्ती कब्जा करने के हिन्दुस्तानियों फौजियों की शहादत ने पुरे मुल्क को हिला कर रख दिया है। चीन की इस हरकत पर पूरा भारत गुस्से में है और फौजियों की शहादत का बदला भारत हर हाल में लेगा जो हमारे सौनिक शहीद हुए है उन्हें हम अपनी नमः आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं आज पूरा भारत उन वीर जवानों के परिवार के साथ खड़ा है।

