अपना जिला

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में यूनिफार्म व बैग बंटा

मऊ। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर पर समारोहपूर्वक यूनिफार्म और बैग का वितरण का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में रतनपुरा विकास खंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी  मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने नें अपने हाथों से बच्चों को यूनिफॉर्म व बैग वितरित किया और साथ ही बच्चों और अभिभावकों को स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरणीय सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी  नें विद्यालय का भौतिक परिवेश और बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की।  विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए स्मार्ट घर, फ्री इनर्जी संयंत्र, रोबोट तथा निर्माणाधीन फ्री एनर्जी बैटरी चालित स्कूटर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां के अध्यापकों और बच्चों के परिश्रम की प्रशंसा की। यहां के अध्यापक राजकुमार वर्मा नें बताया कि इस ग्राम सभा के ग्राम प्रधान जी का विद्यालय के लिए हमेशा सहयोग बना रहता है। विद्यालय के सुंदरीकरण में प्रधान जी का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने पूरे विद्यालय में खड़ंजा भी लगवाया है। प्रधान जी नें अब तक तीन लाख रूपए से अधिक खर्च कर किये हैं अभी स्कूल परिसर में सोलर लाइट भी लगवा रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पवन कुमार सिंह भी उपस्थित रहे,  खण्ड शिक्षा अधिकारी नें प्रधान जी का विद्यालय के प्रति समर्पण के लिए उनका अभिनन्दन किया और कहा कि पवन सिंह जी की तरह सभी ग्राम प्रधान अपने गांव के विद्यालयों के लिए थोड़ा सा जागरूक हो जाएं तो परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हो जायेगा । अगर गांव के बच्चों को अच्छी,  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है तो लोगों में जागरूकता आयेगी और लोग अपने कर्तव्य और अधिकार को ठीक से समझ कर उसका लाभ सही ढ़ंग से उठा पाएंगे। समारोह में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेल. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के अतिरिक्त दोनों विद्यालयों के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वय उदयभान तथा रामजीत, प्रधानाध्यापिका द्वय सरोज भारती व शीला सिंह, राजकुमार वर्मा, अर्चना यादव, शंभू यादव, कुंज गुप्ता, सोनिया बेन चौहान, उग्रसेन सिंह , राघवेन्द्र यादव, हृदय शंकर, सुशीला यादव, सरोज यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *