दुर्गा पूजा : पण्डाल व प्रतिमा की तैयारी जोरो पर, हिन्दी भवन में बन रहा भव्य गुफा
मऊ। जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थापित होने बाली मां दुर्गा की प्रतिमा व पूजा पंडाल, गुफा, सजावट आदि का तैयारी व कार्य जोरो पर चल रहा है। भारी संख्या में गांवों व शहरी क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी समितियों व टोली व कारीगरों के साथ अपने-अपने पंडाल को बनाने में लगे है। नगर के सदर चौक, बांटा, सिंधी कालोनी, डाकखाना, मिर्जाहादीपुरा, मुंशीपुरा, काटन मिल, भीटी, बालनिकेतन व हिन्दी भवन सहित नगर के अन्य स्थानों व ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने अपने पूजा पंडाल को विशेष रूप से साज-सज्जा देने में लगे है।
पश्चिम बंगाल से आये कारीगर मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वहीं शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बच्चे, बूढ़े जवान सभी तैयारियों में जुट गए है। मां दुर्गा के पण्डालों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। पंडालों को बिजली की साज-सज्जा से सजाने के लिए रातभर लोग लगे हुए हैं। नगर के हिन्दी भवन के पण्डाल को समिति के लोग इस बार पहाड़ी गुफा के साथ, भव्यता देने में लगे हुए हैं। लोग दिन रात मेहनत करके काम करने में लगे हैं।