ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
● गुस्से में परिजनों सहित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम, आश्वासन के बाद हुआ समाप्त
मऊ। गुरुवार की सुबह घोसी कोतवाली क्षेत्र के पीढ़वल मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगो ने सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगो को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाने के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

बताते चले कि आज सुबह लगभग 9 बजे स्थानीय क्षेत्र के रघौली निवासी राजकपूर 18 वर्ष पुत्र रमेश कन्नौजिया बाइक पर सवार होकर अपने गांव से कोपागंज की तरफ जा रहा था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की ख़बर जैसे ही परिजनों को हुई तो वह मौके पर पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही मौके पर घोसी सीओ धनन्जय मिश्रा व कोतवाली प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और क्षेत्राधिकारी के आश्वासन के बाद लोगो ने जाम को समाप्त कर दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना भेजवाया दिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई कब तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
