छात्राओं के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध में मऊ के छात्र नेताओं का आमरण अनशन
मऊ। बीएचयू में छात्र और छात्राओं पर हुवे लाठीचार्ज के विरोध में मऊ के डीसएसके पीजी कालेज के छात्र नेता व छात्र रविवार को सहादतपुरा स्थित पं. अलगू राय शास्त्री की प्रतिमा के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये। छात्र नेताओं की मांग है कि जब तक यूपी की सरकार छात्र-छात्राओं से माफ़ी नही मांगेगी, कुलपति को बर्खास्त करने के साथ डीएम व एसपी को बर्खास्त नहीं किया जायेगा व दोषियों पर उचित कार्यवाही नहीं किया जाएगा उनका धरना जारी रहेगा। नेताओं ने एक स्वर में वाराणसी में छात्र-छात्राओं के ऊपर पुलिस बर्बरता का विरोध करते हुए नारेबाजी की। इस अवसर पर छात्रनेता रविकांत चौबे ने धरना स्थल पर पंहुच कर छात्र नेताओं को अपना समर्थन दिया तथा कहा कि वाराणसी की घटना निन्दनिय है। हमलावरों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही होनी चाहिए। आमरण अनशन में प्रमुख रूप से छात्र नेता चन्दन साहनी छात्र संघ उपाध्यक्ष, शाश्वत तिवारी विपुल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुधांशु सिंह, शशांक सिंह हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शशांक सिंह, सत्यम जायसवाल सहित अन्य छात्र व छात्र नेता उपस्थित रहे।