चेकिंग अभियान ! 53 का चालान, 01 सीज व 23 से 4650 रू शमन वसूली
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में रविवार सायंकाल 17.00 बजे से 19.00 बजे तक जनपद के समस्त थानो द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन के विरूद्ध चलाये गये चकिंग अभियान में कुल 621 व्यक्तियों को चेक करते हुए 23 वाहनों द्वारा 4650 रूपये शमन लिया गया एवं 53 वाहनो का चालान किया गया एवं 01 वाहन सीज किया गया।