कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी 24 घंटे के अंदर दरोगा की मौत
प्रयागराज। गाजीपुर जनपद के सादियाबाद के रहने वाले जनपद के पुलिस विभाग के कंट्रोल रूम में हेड ऑपरेटर दरोगा मनोज गौतम (45) की कोरोना से जंग जीतने के बाद भी जिंदगी की जंग हार गये। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। दरोगा की मौत से पुलिस विभाग में हड़कंप है। वे परिवार के साथ प्रयागराज के झलवा में रहते थे। संदेह होने पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई थी। 18 को रिपोर्ट में पॉजिटिव आए थे। उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया था। मंगलवार को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई गई थी। लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस पर उन्हें घर नहीं भेजा गया। कोरोना वार्ड से निकालकर एसआरएन अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत होने से उनका फेफड़ा काम करना बंद दिया। इसी वजह से उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं।
