कसारा के गौरव राय बने इंडियन यूथ कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर
मऊ। जनपद के कसारा का निवासी गौरव कुमार राय को इंडियन यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया सेल का जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इन्होंने इंटर तक की शिक्षा बलिया के नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर से लेने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीकॉम और एलएलबी शिक्षा प्राप्त की और वर्तमान समय में उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिले के सोशल मीडिया सेल का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर उन्होंने आज राजीव गांधी जी के शहादत पर नमन करते हुए, संगठन को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के आदर्शों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाह करेंगे और और संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
गौरव कुमार राय को इंडियन यूथ कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर उनके गांव और जिले के लोगों में खुशी की लहर है।
इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर प्रतापगढ़ जनपद से प्रवीण द्विवेदी, गोरखपुर से अविनाश भट्ट, सिद्धार्थनगर से अमीर मोईन, देवरिया से फैजान, कौशांबी से विवेक मिश्रा मैकाल, गाजीपुर से दिग्विजय तिवारी, कुशीनगर से अभिजीत सिंह, महाराजगंज से संजय तिवारी, वाराणसी से विनीत चौबे, आजमगढ़ से शुभम पांडेय, भदोही से सुरेश चौहान, बस्ती से सतेंद्र मिश्रा, प्रयागराज से असद सिद्दीकी, संत कबीर नगर से अहमद जमाल, बलिया से श्री प्रकाश मिश्रा, फतेहपुर से विनीत मौर्य, मिर्जापुर से प्रद्युम्न तिवारी, सोनभद्र से सूरज वर्मा, जौनपुर से सत्यम श्रीवास्तव तथा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर गोरखपुर से अभिषेक निषाद जौनपुर से अमन अग्रहरी का मनोनयन किया गया। मनोनयन का पत्र सौंपते हुए अश्विनी कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं तथा कहा की उम्मीद है कि सभी लोग अपने पद पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।

