वार्ड नंबर 41 में निगरानी समिती की बैठक सम्पन्न
मऊ। वैश्विक महामारी corona_19 को लेकर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने नगरपालिका के सभी वार्डो में निगरानी सम्मिती का गठन किया था। बुधवार को वार्ड नंबर 41 की सभासद व पूर्व चेयरमैन शाहिना अरशद जमाल के वार्ड की मीटिंग उनके आवास मस्कन पर सम्पन्न हुई। पूर्व चेयरमैन शाहिना कि तबियत ठीक नहीं होने की वजह से बैठक की अध्यक्षता अरशद जमाल द्वारा की गई। हालांकि जो निगरानी समिति बनाई गई है उसका अध्यक्ष अरशद जमाल को ही नामित किया गया है। सदस्यों में अली अहमद, झब्बर, इसहाक, आसिफ, दानिश, शमशाद, मंज़र, और सादिक को सदस्य बनाया गया है। बैठक में नगरपालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नरेंद्र कुमार, जिला समनवयक (SBM) मनीष कुमार सिंह तथा (DPM) piush Singh इत्यादि लोगो ने संबोधित किया।Corona virus के बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। निगरानी स्ममिती के सदस्यों के अतरिक्त वार्ड के कुछ जिम्मेदारों को भी आमंत्रित किया गया था, उन लोगों ने भी हर प्रकार के सहयोग का आश्वाशन दिया। बैठक में अबुल्लैस, वासी अहमद, इश्तेयाक, शहजादे, इनामुल्हक, दानिश, नौशाद, हनजाला इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


