बेसिक शिक्षा मंत्री का वाराणसी में, प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

वाराणसी। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह का काशी में प्रथम आगमन पर आए थे। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सम्मिलित होना था, जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी को अक्षय पात्र संस्था की एकीकृत रसोई की सौगात प्रधानमंत्री ने दिया। इस कार्यक्रम में संदीप सिंह भी सम्मिलित रहे, तत्पश्चात सायं काल में उन्होंने मंडलीय शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में शामिल होकर मंडल के समस्त जनपदों से आए हुए शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होने शैक्षिक नवाचार तथा बेसिक शिक्षा मे गतिमान व होने जा रहे विभिन्न बदलाव के विषय में शिक्षकों को अवगत कराया।
इसके पूर्व वाराणसी मे प्रथम आगमन के उपलक्ष्य में देर रात्रि लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा राकेश सिंह के नेतृत्व मे शिक्षकों द्वारा अपने मंत्री का फूल माला व ढोल नगाड़ा के साथ भव्य स्वागत किया गया।
शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश ने बताया कि अपने प्रवास के दूसरे दिन मंत्री ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें बड़ागांव ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय सगुनहा प्रमुख रहा। विद्यालय की व्यवस्था, शैक्षिक परिस्थिति तथा बच्चों से बात करके भी वे काफी संतुष्ट दिखाई पड़े और उन्होंने शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 2017 और अभी की स्थिति मे हुए कायाकल्प की चर्चा की। आरटीई के अंतर्गत नामांकित बच्चों के फीस के बकाए के भुगतान के संबंध में पूछे जाने पर मंत्री जी ने बताया की कोरोना महामारी के कारण विगत 2 वर्षों से सारी प्रक्रिया ठप पड़ गई थी जो अब धीरे-धीरे पुनः शुरू की जा रहे हैं उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही आरटीई की जो फीस बकाया है उसे विद्यालयों को भुगतान कर दिया जाएगा।

