लॉकडाउन में UP पुलिस ने रक्तदान कर बचाई जान
रक्तदान-महादान
UP पुलिस को डायल-112 पर कॉलर ने बताया कि उसकी पत्नी कि ऑपरेशन द्वारा डिलिवरी होनी है, दो यूनिट खून चाहिए।
तत्काल #PRV4668 पर तैनात पुलिसकर्मियों (अंजुल और लाला राम) ने अस्पताल पहुंचकर खून दिया,
अब सफल डिलिवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।




