अपना जिला

मऊ के लोगों को मिलेगा कूड़े से निजात, मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया कूड़ा निस्तारण प्लांट का शिलान्यास

पालिकाध्यक्ष पालकी का प्रयास लाया रंग, रैनी में लगेगा कूड़ा निस्तारण प्लांट

मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से मंगलवार को नगर विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें ग्राम सभा रैनी में नगर पालिका द्वारा क्रय की गयी भूमि में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन (कूड़ा निस्तारण) हेतु प्लांट लगाये जाने का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। प्लांट के माध्यम से सूखा व गीला कूड़ा का अलग-अलग निस्तारण होगा। कूड़े से कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी जो खेतों की पैदावार भी बढ़ाएगा। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तैयब पालकी, पालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण समेत पालिका सभासदों ने वर्चुअली प्रतिभाग किया। बताते चले कि पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी नगर के सर्वांग विकास के लिये दिन-रात कार्य कर रहे हैं। नगर पालिका मऊ में कूड़े के निस्तारण को लेकर अभी तक कोई ठोस योजना नहीं थी। कूड़ा या तो गड्ढों में डाला जाता था या फिर खाली पड़ी जमीनों पर फेंका जाता था। स्वच्छ भारत मिशन के अभियान के तहत जब नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने को लेकर कार्ययोजना बनने लगी तो सबसे अहम सवाल यहीं था कि आखिर कूड़े का निस्तारण कैसे होगा। साफ-सफाई तभी संभव हो सकती है जब रोजाना निकलने वाले कूड़े को लेकर कोई स्थायी उपाय सोचा जाय। इसके लिए नगर पालिका ने सबसे पहले भूमि की तलाश शुरु की। पालिकाध्यक्ष मु0 तैयब पालकी/शासन की मंशा को मूर्त रुप देने हेतु नगर पालिका परिषद ने ग्राम रैनी में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन (कूड़ा निस्तारण) हेतु भूमि की क्रयदारी की। जिसमें मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी यानी एमआरएफ सेंटर बनाने का शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

गौरतलब है कि नगर को एक सुन्दर शहर बनाने के लिये श्री पालकी द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में कूड़ा निस्तारण यंत्र का लगना नगर के लिये बड़ी उपलब्धि है। यह भी ज्ञातव्य हो कि पालिकाध्यक्ष मु0 तैयब पालकी ने अपने इस कार्यकाल में नगर की कई जटिल समस्याओं का समाधान कर नगरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध करायी है।
पालिकाध्यक्ष मु0 तैयब पालकी ने बताया कि नगर से निकलने वालों कूड़ो के निस्तारण के लिये अभी तक कोई स्थायी स्थान न होने से शहर में गन्दगी रहती थी। आए दिन जनता इसको लेकर शिकायत करती थी। उन्होंने कहा कि मेरे पहले कार्यकाल में नगर पालिका ने मौजा परदहां में लगभग साढे़ पांच बीघा भूमि की क्रयदारी की थी। जिसमें पूर्व में कूड़ा डम्प किया जाता था। वर्तमान में ग्राम रैनी में लगभग ग्यारह बीघा से अधिक भूमि की क्रयदारी की गयी है। जिसमें कूड़ा निस्तारण हेतु प्लांट लगाया जायेगा। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा आज किया गया है। उन्होने बताया कि शहर का कचरा रोजाना प्लांट पर एकत्र किया जाएगा और मशीनों द्वारा गीले व सूखे कूड़े का निस्तारण अलग-अलग किया जाएगा। कूड़े से खाद बनेगी और इसे नगर पालिका द्वारा बेचकर राजस्व में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी। उन्होने कहा कि प्लांट के लगने से नगरवासियों को कूड़े कचरों की दुगन्र्ध से निजात मिलेगी तथा नगर का वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। पालिकाध्यक्ष ने इस कार्य हेतु शासन एवं ज़िला प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, कर अधीक्षक गुफरानुल हई, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, सभासदगण अबरार अहमद, अज़हर कमाल फैजी, राकेश तिवारी, दिनेश सिंह‚ नसीम अख्तर आदि के अतिरिक्त पालिका के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373