धर्म

11 हजार दिपो से जगमगाएगा मऊ में श्री शीतला माता धाम

मऊ। श्री शीतला माता धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष रामकेर विश्वकर्मा ने बताया कि गत वर्षो की भाति इस वर्ष भी श्री शीतला माता धाम में देव दीपावली मेला अति श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी । महा आरती के मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री तथा ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अरविंद कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ होगे । इसी क्रम में विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।देव दीपावली मनाने की क्रम में व्यवस्थाओं को सभी पदाधिकारियों की बीच- बाटने के लिए एक बैठक धाम परिसर की कार्यालय में आयोजित की गई। । बैठक का संचालन महामंत्री संजय खंडेलवाल ने किया । मंदिर समिति संरक्षक 11000 दीपों की दीपमाला से पूरा मंदिर परिसर सजाया जाएगा ।आगामी 7 नवंबर दिन सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सायं काल आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मां गंगा की आरती तथा रंगोली प्रतियोगिता द्वारा बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा । स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए दुकानों की व्यवस्था और आतिशबाजी की भी सुंदर व्यवस्था की जाएगी जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ रहने की रखने की पूरी व्यवस्था की जाएगी ।इस अवसर पर मुख्य रूप से इजी वीरेंद्र कुमार महावीर खंडेलवाल भरत लाल राही डा राम गोपाल संजय वर्मा हरे कृष्ण उपाध्याय विनोद जायसवाल हरि किशोर मोदी गोविंद दास मद्धेशिया पारस नाथ गुप्ता गिरीश मद्धेशिया विजय तुलस्यान अखिलेश राय एस पी अग्रवाल मुन्ना चौरसिया राम अवध सिंह दया शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *