अपना जिला

खुशी मद्धेशिया श्री अन्न मॉडल के साथ जूनियर वर्ग में पूरे आजमगढ़ मंडल में प्रथम

आज़मगढ़। वैज्ञानिक चेतना के प्रचार एवं प्रसार हेतु समग्र शिक्षा अभियान के तहत संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल दिनेश सिंह, आजमगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र सिंह तथा जीजीआईसी आजमगढ़ की प्रिंसिपल रूबी खातून ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ के भव्य प्रांगण में मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी का संयुक्त रूप से मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन साथ उद्घाटन किया। निर्णायक मंडल में डायट आजमगढ़ के वरिष्ठ प्रवक्ता गण तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक शामिल रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी आजमगढ़ मंडल में मऊ,आजमगढ़, बलिया से जूनियर तथा सीनियर संवर्ग के आए सर्वश्रेष्ठ 3 मॉडलों के अध्ययन के बाद कहा कि सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार के विज्ञान कार्यक्रमों के प्रति जागरूक होना होना चाहिए। इससे उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है।डीआईओएस आजमगढ़ उपेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियों से छात्रों को भविष्य के लिए एक दिशा मिलती है। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 7 मॉडल तथा वरिष्ठ वर्ग में 8 मॉडलो के साथ बच्चों ने मार्गदर्शक अध्यापकों के साथ प्रतिभागिता की।मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मऊ जिले ने धमाल मचाते हुए मार्गदर्शक विज्ञान शिक्षिका ऋचा त्रिपाठी सोनीधापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज के मार्गदर्शन में कुमारी खुशी मद्धेशिया के श्री अन्न मॉडल के साथ जूनियर वर्ग में पूरे आजमगढ़ मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान भी मऊ की करिश्मा सेंट जोसेफ कॉलेज इंदारा ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान जीजीआईसी आजमगढ़ के बच्चों ने प्राप्त किया।जूनियर तथा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएं खुशी मद्धेशिया सोनीधापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज तथा अस्मी जीजीआईसी इंटर कॉलेज आजमगढ़ 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आजमगढ़ का प्रतिनिधित्व जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ में करेंगी।जेडी आजमगढ़ ने ऋचा त्रिपाठी को मंडल नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए बच्चों को बहुत-बहुत बधाई दी और पुरस्कृत किया तथा राज्य स्तर पर अपने मार्गदर्शक शिक्षक के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *