अपना जिला

आर्य समाज मऊ के बृजेश सिंह प्रधान व प्रशांत रत्नम बने मंत्री

मऊ। आर्य समाज मऊ के सत्संग भवन में 10 नवंबर रविवार को परंपरागत तरीके से आर्य समाज के सभी पदाधिकारीयों का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया।

जिसमें वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद वर्मा ने आर्य समाज के प्रधान पद के लिए बृजेश सिंह के नाम आगे किया तो वहीं सुमित राय ने मंत्री पद के लिए प्रशांत रत्नम सिंह के नाम का प्रस्तावित किया, जिसपर सभा में उपस्थित सभी लोगों का सर्वसम्मति से इनके नामों के प्रस्ताव पर निर्विरोध रूप से समर्थन प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार अन्य पदों पर पदाधिकारीयों का निर्वाचन भी सभी सदस्यों की उपस्थिति में नामों को प्रस्तावित कर सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें उपप्रधान पद पर प्रहलाद आर्य एवं अजय सर्राफ, उपमंत्री राहुल सिंह एवं परमात्मा पाण्डेय,कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, पुस्तकाध्यक्ष बब्बन, आय-व्यय निरीक्षक अरविन्द आर्य, आर्यवीर पद पर ओम प्रकाश तथा भू-संपत्ति अधिष्ठाता राहुल उपाध्याय को चुना गया।

आर्य समाज के नव नियुक्त प्रधान बृजेश सिंह ने बताया कि समाज के सभी सदस्यों को लेकर चला जाएगा। सभी के परामर्श हमारे लिए महत्वपूर्ण है, साप्ताहिक तथा सभी कार्यक्रमों में तथा समाज और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर के दिया जाएगा।

इस मौके पर नव नियुक्त मंत्री प्रशांत रत्नम ने बताया कि आर्य समाज के आगामी कार्यक्रमों के निमित्त सभी से संपर्क कर सबके सहमति से रूपरेखा बनाई जाएगी। साथ ही समाज के विकास के लिए प्रशिक्षण और विभिन्न प्रकार के अन्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

इस निर्वाचन में उदय प्रताप आर्य पूर्व प्रधान, सत्यप्रकाश आर्य पूर्व प्रधान, हरिशंकर मिश्र, सुरेंद्र वर्मा, अशोक राय, संतोष बरनवाल, मदन गोपाल, वीरेंद्र श्रीवास्तव पूर्वमंत्री (सोनभद्र), ओंकारनाथ सिंह, सनी प्रकाश आलोक मेहरोत्रा, अरविंद बर्नवाल, प्रमोद कुमार आर्य, महेश चंद्र, विशुनदेव तिवारी और सुमित राय पूर्व मंत्री सहित सभी गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *