उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत
मऊ। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यागणो द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया ।अधिवक्ताओं के इस आंदोलन में कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवि कुमार श्रीवास्तव द्वारा अधिवक्ता एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए आंदोलन को धार देने का कार्य किया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि हम उच्च न्यायालय के आदेश से बंधे नहीं है । अधिवक्ता स्वतंत्र है और अपनी लड़ाई स्वयं लड़ सकता है हमें कोई बाध्य नहीं कर सकता।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अध्यक्ष लालजी पांडे, महामंत्री राजेश सिंह राज, उपाध्यक्ष विवेक सिंह, अजय सिंह ऋषिकेश सिंह अश्वनी सिंह, अरविंद तिवारी, नीरज सिंह, रवि श्रीवास्तव, जफरयाब, रविंद्र यादव, समेंत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।