मऊ के 108 वर्षीय सत्य प्रकाश राय का निधन
आनन्द कुमार…
मऊ। कहते हैं न पुरनियों की बात ही कुछ और थी, उनके जीवन की दिनचर्या व रहन सहन की तुलना आज के माहौल से नहीं की जा सकती। हमारे पुरनियों की ज़िंदा दिली आज भी मिसाल नहीं बल्कि बेमिसाल है। तभी तो किसी गाँव में अगर किसी बुजुर्ग की आयु 108 वर्ष की पूरी हो चुकी हो और वह चलते फिरते अपना देह त्यागे तो इस उम्र की दहलीज़ तक पंहुचना इनके बाद की पीढ़ी के लिए दिवास्वप्न है।
हम बात कर रहे हैं मऊ जनपद के हथिनी ग्राम सभी की।इस गाँव के मूल निवासी सत्य प्रकाश राय पुत्र स्वर्गीय धुरंधर राय का मंगलवार को निधन हो गया। वे 108 वर्ष के होकर अपना प्राण त्यागे और गाँव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थे।
उनके निधन का समाचार सुनते ही परिजनों सहित गाँव व रिश्तेदारोंव शुभचिंतको में शोक छा गया। लोग उनके घर पंहुच कर शोक संवेदना व्यक्त किए व परिजनों को ढाँढस बँधाया। वे अपने पीछे पुत्र कपिल देव राय, जनार्दन राय, पौत्र, भीम राय, अंकित राय, नीतीश राय व हर्ष राय राय, बहू व पौत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
इस दु:ख की घड़ी में भारत समाचार के ग्रुप एडिटर उपेंद्र राय, अनिल राय, एमएलसी अश्वनी त्यागी, पीयूष राय, मातादीन तिवारी, रणजीत राय, प्रहलाद राय, वीरेंद्र राय, गुड्डू तिवारी, रजनीश राय, अरविंद राय, रामानुज सिंह चुन्नू, राहुल तिवारी, सुरेंद्र गुप्ता, अकबर शर्मा, टुनटुन गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, अशोक राय, आद्या शंकर राय, सोनू राय व गाँव के लोग व मऊ जनपद के समस्त पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। उनका अंतिम शव यात्रा बुधवार को पैतृक गाँव से सुबह 08 बजे अंतिम संस्कार हेतु गाजीपुर जाएगा वहाँ पवित्र गंगा नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार वैदिक रिति रिवाज से किया जाएगा।