ससुर की हत्या में बहू निकली कातिल, पोतियों का भी लिया सहारा
■ कलंकित हुआ रिश्ता

गाजीपुर जनपद के थाना करंडा क्षेत्र के ग्राम रामपुर मांझा में बीते दिनों हुए वृद्ध हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को पर्दाफाश करते हुए बताया कि सम्पत्ति विवाद में बड़ी बहू ने ही अपनी बेटियों संग मिल ससुर की हत्या की थी।
पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 16 जुलाई की रात सोते समय सर पर ईंट से वार कर राममूरत राम की हत्या हुई थी। इस मामले में मृतक के छोटे पुत्र कन्हैया राम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद संबंधित अभियुक्तों को विवेचना व पर्याप्त साक्ष्य संकलन कर सुबह करीब साढ़े दस बजे मृतक की बड़ी बहू लालसा देवी व उसकी लड़कियों कृष्णा कुमारी और राखी कुमारी को घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त लालसा ने बताया कि घर के बंटवारे में ससुर राममूरत राम द्वारा मुझे गांव के घर में हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। बार-बार हिस्से की मांग को लेकर गाल-गलौज होता था। इसी को लेकर रात में 02 बजे बेटियों के साथ मिलकर ससुर के सर एवं मुंह पर ईंट से वार कर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, महिला कांस्टेबल सरिता पांडेय, महिला कांस्टेबल दिव्या साहू, कांस्टेबल संजय पाल और कांस्टेबल नागेंद्र कुमार शामिल थे।
