Uncategorized

नीको ग्रुप के चेयरमैन बसंत लाल साव के जन्मदिवस पर मऊ को 04 शव वाहन का तोहफा

■ जनपद के सभी 671 नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों का हुआ स्वागत एवं सम्मान समारोह

■ नीको ग्रुप के चेयरमैन समाजसेवी अजय जायसवाल जनपद को समर्पित किये चार शव वाहन


मऊ। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति नीको ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बसंत लाल साव के 88 वें जन्मदिवस व नीको ग्रुप आफ इंडस्ट्री के 49 स्थापना दिवस पर मां उषा जायसवाल सेवा संस्थान द्वारा मऊ जनपद के सभी 671 नवनर्वाचित ग्राम प्रधानों का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर मृत्यु उपरांत अंतिम यात्रा के लिए 4 शव वाहनों का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि मनोज राय व कार्यक्रम आयोजक अजय जायसवाल द्वारा जनपद के सभी ग्राम प्रधानों का माल्यार्पण अंगवस्त्रम इत्यादि के माध्यम से स्वागत एवं सम्मान करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का सम्मान व जन-जन की सेवा के लिए समर्पित यह संस्थान जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। श्री राय ने कहा कि निको ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज द्वारा जनता की सेवा के लिए समर्पित शव वाहनों के माध्यम से अंतिम यात्रा में सहयोग प्राप्त हो सकेगा। मां उषा जायसवाल सेवा संस्थान का यह समर्पण मऊ की राजनीति में एक नई इबारत लिखेगा। उन्होंने संस्था द्वारा निरंतर किए जा रहे जन सेवा के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहाकि बसंत लाल साव जैसा सपूत पाकर जनपद अपने को गौरवान्वित महसूस करता है। निको ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के माध्यम से देश के औद्योगिक जगत में मऊ जनपद की पहचान स्थापित करने वाली इस संस्था द्वारा मातृभूमि की सेवा अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय साबित होगी।


कार्यक्रम आयोजक व नीको ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज प्रतिनिधि अजय जायसवाल ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहाकि आज हमें पंचायती राज में यह अधिकार प्राप्त है कि हम अपने विवेक के आधार पर लोगों की काफी मदद कर सकते हैं। जनकल्याण के निमित्त स्वयं निर्णय लेने का अधिकार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहाकि सामाजिक दायित्व हमें अपनी पहचान बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज की सेवा के लिए प्राप्त हुआ है। ऐसे में लोक कल्याण व जन-जन की सेवा के माध्यम से बनाई गई पहचान लंबे समय तक स्थाई होती है। उन्होंने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का आह्वान करते हुए कहाकि हम आज संकल्प लेकर अपने अपने ग्राम सभाओं का समुचित विकास करें जिससे आने वाले समय में हम स्वयं मील के पत्थर के रूप में स्थापित हो सकेंगे।
इस अवसर पर अजय जायसवाल ने संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहाकि निराश्रित परिवारों का पालन पोषण, मेधावी छात्रों का सम्मान, छात्र-छात्राओं में शैक्षणिक प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही लोगों की अंतिम यात्रा के लिए शव वाहन की उपलब्धता कराई गई है। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न श्मशान घाटों का जीर्णोद्धार सुंदरीकरण कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोज राय विशिष्ट अतिथि रविन्द्र राय व अन्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी संतोष सिंह, संजीव जायसवाल, संजय पांडेय, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, उमेश यादव, अशोक निषाद, प्रतीक जायसवाल अरविंद जायसवाल, बृजेश प्रजापति, शक्ति सिंह, पुजारी प्रमोद पांडेय, दामोदर यादव, अलंकार यादव सहित जनपद भर के सभी ग्राम प्रधान व प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया कलमकारों का सम्मान…
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के स्वागत एवं सम्मान समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय व समाजसेवी अजय जायसवाल जिला पंचायत सदस्य द्वारा सभी पत्रकारों का अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेश पांडेय, मु. अशरफ, आशुतोष चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह, रविंद्र सैनी, संतोष जायसवाल, उमाकांत मिश्रा, अभिषेक राय, रंजीत राय, पुनीत श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, अप्पू सिंह व जितेंद्र वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *