अपना जिला

प्रबुद्ध ब्राह्मण महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए Ex MLA ने झोंकी ताकत

( पवन कुमार पाण्डेय )
मधुबन । यूपी में ब्राह्मणों को सपा से जोड़ने की जिम्मेदारी पार्टी ने पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ऊंचाहार मनोज पाण्डेय,  परशुराम चेतना पीठ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा, पूर्व विधायक सतानत पाण्डेय एवं पूर्व विधायक पवन पाण्डेय के कंधों पर सौंपा है। उत्तर प्रदेश की सियासत में करीब 14 साल बाद ब्राह्मण समाज को एक बार फिर से जोड़कर  सपा एवं बसपा सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले को जमीन पर उतारने की कवायद में जुटे है। सपा द्वारा आगामी 6 अगस्त को जनपद मुख्यालय पर ब्राह्मण प्रबुद्ध  महासम्मेलन आयोजित है। जहां ब्राम्हणो का शक्ति परीक्षण है। जिसको सफल बनाने की जिम्मेदारी पार्टी ने पूर्व विधायक उमेश चन्द पाण्डेय को सौंपा है । बुधवार को पूर्व विधायक उमेश चन्द पाण्डेय ने गांव गांव की पगडंडी व कस्बो के सड़को पर चलकर ब्राम्हण समाज के लोगों से सद्यन जन सम्पर्क किया। इस सम्पर्क अभियान में चन्द्रकिशोर पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, मनोज शुक्ला आदि ने क्षेत्र के अलीपुर, नेमड़ाड़, लखनौर, भेडवरामल्ल, पदारथपुर, काठतराव, बेलौली, मुहम्मदपुर, कोटिया सरफोरा सहित विभिन्न गांवों में स्वजातीय बंधुओं से सम्पर्क कर महा सम्मेलन में भाग लेने की अपील किया। इस दौरान पूर्व विधायक उमेश चन्द पाण्डेय ने कहां कि भाजपा सरकार में विकास फाइलों तक सिमट कर रह गया है । किसान ,व्यापारी, छात्र, मजदूर समाज के सभी वर्ग परेशान है । लेकिन सरकार विकास का ढोंग रच रहीं है ।लेकिन जनता सब समझ रहीं है । तथा आगामी 2022 के चुनाव में जबाब देने के लिए तैयार बैठी है । इस अवसर पर शेखर पाण्डेय, आनंद तिवारी, पप्पू पाण्डेय, बबलू उपाध्याय, पंकज पाण्डेय आदि रहें । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *