मऊ के संजय वर्मा बने व्यापारी कल्याण बोर्ड यूपी के आजमगढ़ मण्डल के प्रतिनिधि/सदस्य
मऊ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संजय वर्मा को व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मण्डल का प्रतिनिधि/सदस्य बनाया गया।
जनपद में जैसे ही यह सूचना मिली संजय वर्मा के समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई, जिसके बाद श्री वर्मा को बधाई देने वालो का तांता लग गया, कुछ लोगों ने व्यक्तिगत तथा अन्य समर्थको ने दूरभाष द्वारा बधाई दी, तथा अपनी खुशी की इजहार किया।
मुख्य अतिथि के जनपद में आगमन पर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सत्यमित्र सिंह व सभासद राकेश तिवारी ने पुलिस लाइन स्थित पतंजलि केंद्र पर पुष्पगुच्छ एवं फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
सत्य मित्र सिंह ने बताया कि,संजय वर्मा को सामाजिक जीवन में सेवा का अनुभव काफी लंबा है, इससे पहले यह मऊ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के पर रहने के साथ ही मऊ के श्री राम लीला कमेटी की टीम में भी महामंत्री के दाइत्व का निर्वहन कर रहे हैं।
राजनैतिक क्षेत्र में संजय वर्मा ने वार्ड अध्यक्ष के पद से अपने राजनीति कि शुरुवात की, बाद में युवा मोर्चा व मण्डल में काम करने के बाद वर्तमान समय में व्यापार प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय सह संयोजक के पद पर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी गण वेद मित्र सिंह,पवन प्रधान,दिलीप तानवानी,अश्वनी सिंह भारतेन्दु,सुधीर दयाल सहित अन्य व्यापारियों मौजूद रहे।


