सेनेटरी पैड पाते ही महिलाओं ने कहा धन्यवाद “पहल”
(आनन्द कुमार)
मऊ। सामाजिक संस्थाएं समाज में तो बहुत सी काम करते हैं लेकिन वह संस्था जो समाज के एक ऐसे वर्ग को छुए जिसके तरफ किसी का ध्यान नहीं है। वास्तव में ऐसी संस्था एवं संस्था के लोग बधाई के पात्र हैं। ऐसी ही एक संस्था पहल लगभग 11 जनपदों में गांव गांव जाकर महिलाओं को युवतियों को सेनेटरी नैपकिन दे रही है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। संस्था का यह प्रयास समाज के उस कमजोर वर्ग के लिए है जिनके तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। मासिक धर्म से बचाव के लिए आज भी देश की आधी आबादी में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने लिए पैड नहीं खरीद पाते, उसी क्रम में पहल संस्था का यह कार्य सराहनीय प्रशंसनीय है। इसी के क्रम में शुक्रवार को मऊ जनपद के विभिन्न ग्राम सभाओं में 10,000 सैनिटरी पैड वितरण के क्रम में ग्राम सभा अहिरानी, हेमई, पिपरी, अमिला स्टेशन, बिलासपुर, विभौली, भटोला, सिधौना, रणबीरपुर, समराजपुर, करनी, छिछोर, बराईछ, गहना, गहनी, समनपुरा, भीमहर गाँव में जरूरत जरूरतमंद महिलाओं में, जो मुख्य रूप से कमजोर और जो जागरूक नहीं है वितरण किया गया।
इस सामाजिक कार्य में मुख्य भूमिका शोध छात्र नितेश सिंह और हेमई पिंपरी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती गीता पांडेय के नेतृत्व में किया गया।
नितेश सिंह ने बताया कि आगे भी यह मुहीम अगले 6 महीने तक ऐसे ही चलता रहेगा, आइए इस संकल्प में हम सभी जुड़कर नारी गरिमा के उत्थान में एक कदम आगे बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि फैमिली हेल्थ सर्वे (2015-2016) की रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 15 से 25 साल तक की 62 फीसदी लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी नैपकिन नहीं मिल पाता है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार 88 फीसदी महिलाएं सेनिटरी नैपकिंस का प्रयोग नहीं करती हैं जिसके कारण वे अक्सर संक्रमण का शिकार हो जाती हैं। 2014 में पद-भार ग्रहण करने के पश्चात से ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी को किफायती, समावेशी और सुगम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नए नए प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं में माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए ‘पहल’ के तत्वाधान में मनीष मिश्रा की यह पहल एक सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने जागरूक महिला मजबूत समाज, नारी शक्ति का धन्यवाद दिया। श्री सिंह ने बताया कि मातृ शक्ति के सम्मान के लिए सेनेटरी पैड वितरण का एक महाअभियान का आरंभ राष्ट्र सेविका समिति की आद्य प्रमुख संचालिका श्रीमती लक्ष्मी बाई केलकर उपाख्य ‘मौसी जी’ की जन्म जयंती 5 जुलाई 2020 के उपलक्ष में ‘मातृ शक्ति धन्यवाद् अभियान’ के तहत देश की अग्रणी सामजिक संस्था ‘पहल’ द्वारा युवा नेता एवं समाज सेवी मनीष मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
श्रीमती गीता पांडे ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समाज में पहल जैसी सामाजिक संस्थाएं ऐसे ही कार्य करती रहेंगी तो समाज का काफी तेजी से सुधार होगा उन्होंने संस्था के सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहल की एक कोशिश वास्तव में प्रशंसनीय है।
सेनेटरी नैपकिन पाने के बाद युवतियों और महिलाओं ने पहल को धन्यवाद कहा।



