मऊ की बेटी समीरा आसिफ को IFTM विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक
मऊ की बेटी समीरा आसिफ लारी ने इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरन ट्रेड एंड मैनेजमेंट विश्वविद्यालय, लोदीपुर राजपूत मुरादाबाद से बी.ए.-बी.एड (एकीकृत) में स्वर्ण पदक पाकर मऊ का नाम रौशन किया है। यह सम्मान समीरा को कालेज के दीक्षांत समारोह में दिया गया।
समीरा आसिफ के पिता दिल्ली अस्पताल के डा. मोहम्मद आसिफ लारी हैं। उन्होंने बेटी की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।
समीरा आसिफ लारी ने कहा कि मेरे सफलता का सारा श्रेय मेरे परिवार और मेरे संकाय सदस्यों को जाता है। जिन्होंने ने मुझे हमेशा प्रेरणा दी और मेरे प्रेरणा के स्रोत्र रहे।