मऊ के प्रांजल एयर इंडिया में बने पायलट
इंदारा।कोपागंज विकास खंड के इंदारा अहीरपुरा में प्रांजल यादव ने पायलट (एयर इंडिया) पद पर चयनित होकर परिवार और गांव का नाम रोशन किया, पढ़ाई में बचपन से ही होनहार थे और पायलट बनने की सपना थी, प्रांजल यादव की प्रारंभिक शिक्षा इंदारा के संत फ्रांसिस स्कूल मैं हुई उसके बाद प्रांजल यादव ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट सनबीम स्कूल अलीनगर से की, इनके पिता अशोक कुमार यादव A.M.O पद के रूप में कार्यरत हैं, इसी कारण से प्रांजल यादव की शिक्षा शिक्षित परिवार में हुआ और तमाम कोशिश के बाद भी शिक्षा जारी रहा और बाद में पायलट की तैयारी शुरू कर दी और सफलता भी प्राप्त कर ली प्रांजल यादव अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मित्रों को दिया प्रांजल यादव पायलट पद पर चयनित होने पर संतोष यादव पंकज यादव समाजसेवी शरद यादव प्रवीण यादव रामानंद यादव व अन्य ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
Congratulations PRANJAL..💐💐
Someone rightly said that the Sky has no limit so in the same context We are proud to convey the message that our Alumni Mst. Pranjal Yadav got selected in Air India as a Pilot and ready to reach the highest.
Congratulations to proud parents and mentors.