गाजीपुर निवासी पॉलिटेक्निक छात्र को मऊ में तीन बदमाशों ने गोली मारी, वाराणसी रेफर
मऊ। जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बकवाल इलाके में वृहस्पतिवार को सुबह लगभग 11 बजे उस वक्त हड़कंप अजगई जब पॉलिटेक्निक छात्र को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल में लाया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है वही बताया जा रहा है कि छात्र का नाम साहिल कुमार है जो गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है और यहां पर पॉलिटेक्निक का छात्र है जो आज अभी कॉलेज जा रहा था कि उसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गए फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सीओ ने कहा… क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा का कहना है कि उन्हें घायल छात्र द्वारा सूचना मिली थी कि बकवल स्थित राज इंटर कॉलेज के पास उसे गोली मार दी गई है। घायल छात्र के बताने के अनुसार पुलिस घटनास्थल राज इंटर कालेज के पास पहुँची और वहाँ के लोगो से पूछताछ किया गया। पूछताछ में किसी ने भी वहां पर गोली चलने की बात नहीं बतायी। जब पुलिस ने वहाँ पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें भी गोली चलाने वाले बदमाश दिखें और न हीं घायल छात्र दिखा। यह पूरी घटनाक्रम देख पुलिस के कान खड़े हो गए। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर जांच करने के बाद हम लोग उसके कमरे पर पहुंचे, जहाँ पर वह रहता था। वहां पर पहुंचे तो काफी संख्या में पढ़ने वाले लड़के मिले, जब उनसे पूछताछ किया गया तो उन लोगो बताया कि साहिल के कमरे से तेज आवाज आयी थी। छात्रों के बताने के अनुसार घायल साहिल के कमरे की जांच की गई। जांच में उसके कमरे व कम्बल में खून के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि जांच में अभी तक यह पता चला है कि यह घटना उसके कमरें में ही हुई है। श्री मिश्रा ने बताया कि युवक से पूछताछ के लिए मऊ से टीम वाराणसी के लिए रवाना कर दी गई है। पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।