अपना जिला

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने रेल कार्यों का किया निरीक्षण

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने दिनांक 29 दिसम्बर,2022 को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) राजीव कुमार,अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक-3 (RVNL)रेल विकास लिमिटेड वी के शुक्ला,अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) आर एन सिंह एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी-इंदारा-फेफना-बलिया-बकुलहाँ-छपरा-सीवान रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रहे हैं।
विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर चल रही दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं ।
अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने देवरिया सदर में परिचलनिक व्यवस्था में संरक्षा एवं माल यातायात के समुचित प्रबंधन हेतु गुड्स शेड/माल गोदाम की विकास कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके उन्होंने भटनी जं स्टेशन के सुधार एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया।
अपने विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक भटनी-मऊ रेल खण्ड पर विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण के अंतर्गत किये जा रहे आधारभूत कार्यों की समीक्षा करते हुए इंदारा पहुँचे।
महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने भटनी- औड़िहार रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत इंदारा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग समेत यात्री सुख-सुविधा विकास हेतु चल रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया। इंदारा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन प्लेट फॉर्मों, दूसरे फूट ओवर ब्रिज, यार्ड में कर्व को कम करने, इंदारा-दोहरीघाट रेल खण्ड की अमान परिवर्तन परियोजना के अंर्तगत निर्माणाधीन नई लाईन का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित इस कार्य को पूरी गुडवत्ता के साथ जनवरी-2023 तक पूरा करने के दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इंदारा-दोहरीघाट परियोजना में सिगनलल एवं विद्युत कर्षण विभाग द्वारा प्री नान इंटरलॉकिंग एवं नान इंटरलॉकिंग के कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने इंदारा-फेफना रेल खण्ड के स्टेशनों पर चल रहे विभिन्न कार्यों को पूरी गुणवत्ता एवं संरक्षा के मानकों के अनुरूप सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *