श्री महाराजा अहिबरन जी की जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन
मऊ। बरनवाल सेवा समिति के तत्वाधान में नगर के भीटी स्थित सुरज मैरेज हाल में बरनवाल जाति के आदि पुरूष श्री महाराजा अहिबरन जी की जयंती महोत्सव का आयोजन भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी वशिष्ठ बरनवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में जनपद के कोने केाने से आये प्रतिभावान बच्चों युवाओं, एवं व्यवसाईयों का सम्मान किया गया। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों नें ऐसा शमां बाधा कि हाल में उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं को अन्तिम समय तक बाॅधे रखा। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण बरनवाल नें अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में स्वजातीय युवाओं को एक जुट होकर राजनीतिक एवं सामाजिक भागीदारी बढ़ानें का संकल्प दिलाया। समारोह में मुहम्मदाबाद गेाहना, नदवासराय, घोसी, कोपागंज, भीमहर, बहादुरगंज, रतनपुरा, सहित मऊ शहर से भी सैकड़ों की संख्या में तमाम स्वजातीय बन्धु शामिल रहे।
इसी क्रम में प्रदेश महिला समिति की प्रवक्ता अर्चना बरनवाल नें सर्वसम्मति से मनोनित अध्यक्षा मधुलिका बरनवाल एवं पुष्पा बरनवाल, कंचनलता बरनवाल, एकता बरनवाल, सरिता बरनवाल सहित 10 मातृशक्ति को विभिन्न पदों का दायित्व सौंपा व शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रवि प्रकाश बरनवाल, अभिषेक बरनवाल लकी, श्रीमती मधुलिका बरनवाल ने किया। समारोह में मुख्य रूप से वशिष्ठ बरनवाल, सर्वदानन्द बरनवाल, किशुनजी बरनवाल, राजेन्द्र जी बरनवाल, दामोदर बरनवाल, दिनेश बरनवाल, गोपाल कृष्ण बरनवाल, महामंत्री अभिषेक बरनवाल, उपाध्यक्ष सोनू बरनवाल, संगठन मंत्री रविप्रकाश बरनवाल, रो0 सौरभ बरनवाल, मगन बरनवाल, अंकित बरनवाल, आशीष बरनवाल, विवेक बरनवाल, अरविन्द बरनवाल, विशाल बरनवाल, सौरभ बरनवाल शेरू सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बन्धु शामिल रहे।