पुराने साल के शेष दिन में कक्षा एक से आठ तक स्कूल बंद, अब खुलेंगे नए साल में
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने भीषण शीतलहरी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी, अनुदानित एवं प्राइवेट स्कूलों को दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने समस्त स्कूलों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, तथा कहीं से भी स्कूल खुलने की शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।