मिसाल-ए-मऊ

सर्जरी के जादूगर डा. पीएल गुप्ता को IMA ने दिया ALKEM अवार्ड

@आनन्द कुमार…

मऊ। करो कुछ ऐसा कि जहां में नाम हो जाए, बुलन्दी कदम चूमे और शहर गूंजायमान हो जाए। सर्जरी के जादूगर, चिकित्सा के क्षेत्र में पूर्वांचल में बड़ा नाम और आपरेशन की गिनती में प्रदेश ही नहीं जो देश में अपनी पहचान रखने वाले शख्सियत को भला कौन नहीं जानता है। मऊ के वरिष्ठ सर्जन डॉ. पी एल गुप्ता को चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर आईएमए की ओर से प्रयागराज में ALKEM अवार्ड से सम्मानित किया गया है। श्री गुप्ता को मिले इस अवार्ड से समूचा चिकित्सा, अधिवक्ता, व्यापारी, राजनैतिक व सामाजिक समाज के लोग गौरवान्वित है।
गौरतलब हो कि 20 साल तक आईएमए के विभिन्न पदों पर रहते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मृदुभाषी डॉ पन्नालाल गुप्ता (पीएल गुप्ता ) को यह अवार्ड प्रयागराज में एक समारोह में IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद सिंह ने सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र व 15 हजार का चेक देकर सम्मानित किया।
नगर के नरई बांध मुहल्ले में गुप्ता सर्जिकल के डायरेक्टर डॉ. पीएल गुप्ता अपनी चिकित्सा सेवा की बदौलत मऊ ही नहीं पड़ोस के जनपद गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर आदि के अलावा बिहार राज्य के कुछ जनपदों में नाम है। आप मूल रूप से गाजीपुर जनपद के गोडउर गांव के निवासी हैं और चिकित्सक के रूप में वर्षो से मऊ में अपनी चिकित्सा सेवा दे रहे हैं। आप कम दर में लोगों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा देने के लिए भी जाने जाते हैं। मरीज व उनके तीमारदार उन्हें सर्जरी का जादूगर भी कहते हैं। अभी हाल में इंडिया टूडे ग्रुप ने भी उन्हें अपने मैगजीन में देश के शिखर लोगों में शुमार करते हुए महत्वपूर्ण स्थान दिया था। जो अपने आप में एक अलग और विशेष सम्मान है। आईएमए के अध्यक्ष द्वारा गंगा, यमुना व संगम की नगरी प्रयागराज में डॉ पीएल गुप्ता को दिया गया यह सम्मान उनके जीवन में अब तक के मिले सम्मान में चार चांद की तरह जुड़ गया है। उनको मिले इस सम्मान से लोगों में काफी हर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *