मधुबन में रोजगार मेले का आयोजन
मधुबन। नगर पंचायत मधुबन स्थित दिशा आईटीआई खीरीकोठा मधुबन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें जय भारत मारुति कंपनी जो अपने प्लांट विठलपुर अमदाबाद के लिए आईटीआई पास छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट का कार्य किया गया। इस रोजगार मेले में विद्यालय के छात्रों के साथ साथ अन्य विद्यालयों के छात्रों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से हुआ ।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अलावा विभिन्न जनपदों से आए छात्रों ने प्रतिभाग किया कुल 170 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें 142 छात्र सफल हुए कंपनी के एचआर सतीश कुमार व मुकेश कुमार ने इन छात्रों का साक्षात्कार लेने के बाद नियुक्ति पत्र दिया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ प्रेम भूषण पांडेय ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर संदीप पांडेय, अमरेश कुमार, नीरज कुमार बबलू कुमार अनूदेशक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।