ग्रामीण युवाओं का तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण
मऊ। नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वावधान में ग्रामीण युवाओं का तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का कार्यक्रम पुरानी तहसील सहादतपुरा स्थित स्पाम पैलेस के सभागार में तीन दिवसीय कार्यक्रम का प्रथम दिन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र मऊ के द्वारा जनपद के ग्रामीण अंचलों में स्थापित एवं नए बनाए गए युवा मंडलों के पदाधिकारियों का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में युवा वर्ग को ग्रामीण विकास नेतृत्व क्षमता का विकास व्यक्तित्व विकास कौशल विकास के विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रशिक्षण के विभिन्न विधाओं में जानकारी दी जा रही है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा राष्ट्रीय प्रशिक्षण शेर नारायण सिंह प्रशिक्षक नरेंद्र तिवारी प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन गुप्ता राहुल कुमार सोनम मौर्या अर्जुन प्रजापति और राधा तिवारी का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा । प्रथम दिन के कार्यक्रम का संचालन ए0पी0ए0 ओम प्रकाश मिश्र द्वारा संपन्न किया गया।